नशे के खिलाफ देहरादून पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 11 लाख की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार 19 जनवरी 2023। मुख्यमंत्री और डीजीपी के निर्देश के बाद देहरादून पुलिस ने राजधानी में बढ़ते अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। देहरादून में जिस तरह से विगत कुछ वर्षों में छोटी उम्र के युवा नशे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं कहीं ना कहीं इससे खुफिया तंत्र से लेकर पुलिस प्रशासन पर भी बड़े सवाल खड़े होने लग गए थे। लेकिन बुधवार को देहरादून पुलिस द्वारा नए नए युवाओं को नशे के मकड़जाल में फंसाने वाले युवक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 113 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक अपराध सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व क्षेत्राधिकारी सदर नीरज सेमवाल के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड़ एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने एंव संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड हेतु अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर रवाना किया गया।

जिस के क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत करते हुए सुरागरसी/पतारसी करते हुए दिनांक 17-01-2023 को 01

नफर अभियुक्त 

1- अजीज पुत्र बाबू निवासी वार्ड नं0-13 गाँव मोह अब्बास नगर कस्बा बहेरी थाना बहेरी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष को आईएसबीटी महाराणा प्रताप पार्क के सामने पटेलनगर देहरादून से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की जामा तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 113.70 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हई। अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है और मादक पदार्थो की तस्करी / बिक्री करने के प्रयोजन से जा रहा था जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पटेलनगर में मु0अ0सं0-19/2023 धारा 8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को आज समय से न्यायलय मे पेश किया जा रहा है। 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- अजीज पुत्र बाबू निवासी वार्ड नं0-13 गाँव मोह अब्बास नगर कस्बा बहेरी थाना बहेरी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष।

बरामदगी का विवरण

1- अवैध स्मैक-113.70 ग्राम – अंतर्राष्ट्रीय बाजार की कीमत लगभग 11,50,000/- रुपये (ग्यारह लाख पचास हजार रुपये)

पुलिस टीम

1- सूर्य भूषण नेगी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर , जनपद देहरादून।

2- दीपक रावत व0उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून।

3-उ0नि0 संजीत कुमार चौकी प्रभारी आईएसबीटी कोतवाली पटेलनगर ,जनपद देहरादून।

4- कानि0 कैलाश पंवार कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून।

5-कानि0 विनोद बचकोटी कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून।

6-कानि0 हितेश कुमार कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून।

error: Content is protected !!