जंगलों और नालों में छुपाकर बना रहे थे कच्ची शराब, ड्रोन की मदद से पुलिस ने किया भंडाफोड़, 10 हजार लीटर लहन के साथ उपकरण किए नष्ट

Listen to this article

हरिद्वार 17 जनवरी 2023। लक्सर पुलिस टीम ने दिनांक-16.01.2023 को कोतवाली लक्सर क्षेत्रांतर्गत डेरा कलाल के घने जंगलो व नालों में आधुनिक टेक्नोलॉजी का

इस्तेमाल करते हुए ड्रोन कैमरे की मदद से अचानक छापेमारी कर कच्ची शराब बनाने के लिए गड्ढो के अंदर त्रिपाल में छुपाकर रखे गए करीब 10000 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट करते हुए बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की है।

दिन से लेकर देर शाम ढलने तक चले इस अभियान के बाद अब पुलिस टीम जंगलों व नालों में अड्डा बनाकर कच्ची शराब बनाने के कारोबार में लगे अभियुक्तों को चिन्हित कर रही है।

जल्द ही आसपास के देहात क्षेत्र के सभी घने जंगलों एवं गुप्त इलाकों/स्थानों पर भी इसी प्रकार कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कार्य करने वालों को चिन्हित कर उनपर नकेल कसी जाएगी। हरिद्वार पुलिस की इस प्रकार की कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का माहौल तेजी से पसर रहा है।

दो के खिलाफ गुंडा एक्ट

अवैध कार्यों में लिप्त रहने वालों को कड़ा संदेश

इस प्रकार के अवैध कार्यों में लिप्त रहने वालों के रिकॉर्ड को खंगालते हुए लक्सर पुलिस द्वारा अभियुक्त संतरपाल पुत्र समय सिंह तथा मोनू पुत्र अमर सिंह निवासी दाबकी कला थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई कर गलत काम करके समाज की फिजा खराब करने वालों को स्पष्ट एवं कड़ा संदेश दिया गया है।

पुलिस टीम

01. SHO लक्सर अमरजीत सिंह

02. SSI अंकुर शर्मा

03. C. प्रभाकर

04. C. वीरेन्द्र

05. C.Dr. मनमोहन सिंह

06. PRD लोकेश

error: Content is protected !!