पेपर लीक मामले का खडकू आया एसआईटी की गिरफ्त में, एसआईटी ने निकाली 31 नकलची अभ्यर्थियों की पूरी कुंडली

Listen to this article

 

हरिद्वार 16 जनवरी 2023। एसआईटी हरिद्वार द्वारा दिनांक 16.01.2023 को अभियुक्त सोनू कुमार उर्फ खडकू पुत्र इलमचन्द निवासी पाडली खुशालपुर थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को छुटमलपुर बस अड्डा सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही रिजॉर्ट से महत्वपूर्ण साक्ष्य भी संकलन किया जिसमे सीसीटीवी रिकॉर्डिंग और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी शामिल है।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह संजीव दुबे का मौसेरा भाई है जिसके कहने पर उसने रिजॉर्ट में रुके अभियार्थिओ की निगरानी की थी और इस काम के उसे 10000 रूपये भी दिए थे।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

सोनू कुमार उर्फ खडकू पुत्र इलमचन्द निवासी पाडली खुशालपुर थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश

error: Content is protected !!