हरिद्वार 15 जनवरी 2023। पवित्र पावन मां गंगा भागीरथी के उत्तरी क्षेत्र रानी गली स्थित वशिष्ठायनम आश्रम में जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य महाराज का 74 वां जन्म महोत्सव बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ संत महंत एवं महामंडलेश्वरों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। अखाड़ों एवं अनेक आश्रमों के सभी संत महापुरुषों ने जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के दीर्घायु की कामना के साथ साथ उनके अच्छे स्वस्थ रहने की मंगल कामनाएं की।
इस अवसर पर भक्त कमल जी एवं उनकी पत्नी सहित परिवार के सदस्यों ने संत महापुरुषों का स्वागत सत्कार किया। याद रहे कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज अनेक भाषाओं के विद्वान एवं ज्ञाता महापुरुष हैं। उन्होंने दर्जनों ग्रंथों की रचना सनातन धर्म के हित के लिए की है।