हरिद्वार 12 जनवरी 2023। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले के बाद उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो, उसके लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को सभी परीक्षाएं कराने की जिम्मेदारी दी थी। लेकिन 8 जनवरी को लोक सेवा आयोग द्वारा पटवारी की आयोजित परीक्षा में पेपर लीक सामने की बात आने से अब हड़कंप काम मच गया हैै। सूत्रों के मुताबिक कनखल थाने में कुछ घंटो में शक के दायरे में आए अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज हो सकता है।
पेपर लीक मामले की बात सामने आने के बाद एक बार फिर पूरे उत्तराखंड में हड़कंप मच गया है और उत्तराखंड एसटीएफ मामले की जांच में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 8 जनवरी को परीक्षा से पहले ही एसटीएफ को पेपर लीक होने की भनक लग गई थी। फिलहाल अब इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर इतनी कड़ी सुरक्षा और तमाम दावों के बावजूद अगर यह घटना हुई है तो आखिर कैसे हो गई? कुछ सूत्र यह भी बता रहे हैं कि लोक सेवा आयोग के कुछ कर्मचारी इसमें शामिल हो सकते है।