महंगें फोन और मोटरसाइकिल के शौक में 10 लाख की हेरोइन लेकर मध्य प्रदेश से ऋषिकेश पहुंचा किशोर, पुलिस ने पकड़ा

Listen to this article

ऋषिकेश 12 जनवरी 2023। देहरादून में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त नशा तस्करों की गिरफ्तारी हेतु लगातार पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है लेकिन फिर भी प्रदेश में बाहर से लगातार नशा तस्कर नशे की खेप लेकर पहुंच रहे हैं और अब तो इन तस्करों के गिरोह ने बच्चों को भी अपनी जद में ले लिया है। पुलिस अधीक्षक अपराध तथा पुलिस अधीक्षक देहात द्वारा नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी है।

अभियान के तहत दिनांक: 10-01-2023 को गठित टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से संदिग्ध अवस्था में एक विधि विवादित किशोर को कर चेक किया गया तो उसके पास से कुल 100 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई।

बरामदगी :- 

कुल 100 ग्राम हेरोइन

पूछताछ विवरण : 

पूछताछ करने पर विधि विवादित किशोर के द्वारा बताया गया मै मध्य प्रदेश का रहने वाला हूँ तथा मुझे महंगे फोन और मोटर साइकिल का शौकीन हूँ। मेरे पिताजी किसान हैं तथा अपने शौक पूरा करने के लिये जल्दी पैसा कमाने के लालच में मैंने यह हैरोइन अन्नू नाम के लड़के से 90000 रू0 नगद देकर खरीदी है, जो गांधी कॉलोनी मुरैना मध्य प्रदेश में मेरे घर के पास ही रहता है। उक्त हैरोइन को कल रात अन्नू से लेकर आईडीपीएल ऋषिकेश में लेबर कॉलोनी वाली जगह सुदर्शन नाम के लड़के को देने आया था कल मैं बस द्वारा मुरैना से हरिद्वार के लिए चला और हरिद्वार से टेंपो द्वारा ऋषिकेश तक आया सुदर्शन का मोबाइल नंबर व पता मुझे अनु ने नहीं दिया केवल यही कहा कि लोकल लोगों से पूछ कर लेबर कॉलोनी तिराहे के पास पहुंचना तुम्हें वहीं पर हरी जैकेट में एक लड़का मिलेगा उसे यह पैकेट देखकर 600000 ले लेना मैंने उसे तुम्हारे बारे में बता दिया है।

मार्गदर्शक/पर्यवेक्षण अधिकारी :

01: सर्वेश पवांर, पुलिस अधीक्षक अपराध

02: कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

03: डी0सी0ढौंढियाल, क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश

पुलिस टीम कोतवाली ऋषिकेश

1- के0आर0पांडे, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश

2-उपनिरीक्षक दर्शन प्रसाद काला, वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश

3-उप निरीक्षक चिंतामणि मैठाणी, चौकी प्रभारी आईडीपीएल

4-महिला उपनिरीक्षक सोनल पूरी

5-कांस्टेबल दुष्यंत

पुलिस टीम एस0ओ0जी0

1- मुकेश त्यागी, प्रभारी निरीक्षक एसओजी देहरादून

2 उप निरीक्षक दीपक धारीवाल, प्रभारी एसओजी देहात

3- हेड कांस्टेबल कमल जोशी, 4- कां0 नवनीत नेगी,

5- कां0 ललित,

6- कां0 विपिन राणा,

7- कां0 पंकज

error: Content is protected !!