दो नाबालिक लड़कियों को कर लिया अगवा, पुलिस ने 5 घंटे के भीतर पकड़े आरोपी

Listen to this article

हरिद्वार 25 दिसंबर 2022। आज दिनांक 25/12/22 को ढंडेरा रुड़की निवासी राजेश ने अपनी दो नाबालिक लड़कियों के घर से बिना बताए कहीं चले जाने संबंधी सूचना दी थी।

महिला संबंधी मामलों को गंभीरता से लेने हेतु एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में रुड़की पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अपहरण का मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों नाबालिगों की तलाश हेतु अलग-अलग टीमों का गठन कर दोनों बालिकाओं की सूचना व्हाट्सएप ग्रुप में प्रेषित की गई।

जिसके परिणाम स्वरूप मात्र 05 घण्टों के भीतर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अतुल पुत्र लाभ सिंह निवासी ढंडेरा रुड़की व अतुल पुत्र पवन निवासी हरिजन बस्ती निकट रविदास मंदिर रुड़की को दबोचते हुए दोनों नाबालिक लड़कियों को सकुशल बरामद किया गया।

नाम पता अभियुक्तगण :-

1- अतुल पुत्र लाभ सिंह निवासी ढंडेरा रुड़की

2- अतुल पुत्र पवन निवासी हरिजन बस्ती निकट रविदास मंदिर रुड़की

पुलिस टीम :-

देवेंद्र सिंह चौहान रुड़की

SI देवेंद्र सिंह पाल

Lsi वंदना नेगी

म0का0 स्वीटी

का0 सुरेंद्र नेगी, का0 सुरेंद्र लाल

error: Content is protected !!