सभी अधिकारी 100 प्रतिशत ऑनलाइन व बॉयोमेट्रिक के माध्यम से राशन देना करे सुनिश्चित – रेखा आर्य

Listen to this article

देहरादून 20 दिसंबर 2022। आज विधानसभा में खाद्य विभाग की महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में सचिव और अन्य विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने ली।

बैठक में सभी जनपदों के जिलापूर्ति अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपस्थित थे। बैठक में विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली।

बैठक में अधिकारियों ने अपात्र को ना पात्र को हां, अंत्योदय परिवारों को साल में मिल रहे तीन गैस सिलेंडर, बायोमेट्रिक व ऑनलाइन माध्यम के जरिये बांटे जा रहे राशन, धान खरीद केंद्रों में धान की आपूर्ति के बारे में कैबिनेट मंत्री को जानकारी दी।

इस दौरान अधिकारियों को कई विषयों के संबंध में स्पष्ट दिशानिर्देश दिए गए हैं कि जिसमे 31 दिसम्बर 2022 तक सभी जिलापूर्ति अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके जिले मे जिन व्यक्तियों ने अपने राशनकार्ड सरेंडर किये हैं वह सभी अधिकारी इस दिनांक तक पात्र लोगो को राशनकार्ड उपलब्ध करा दिए जाएं। साथ ही इसमें आ रही व्यवहारिक दिक्कतों को जल्द से जल्द दूर करें।

इस दौरान बॉयोमेट्रिक व ऑनलाइन माध्यम से दिए जा रहे राशन, धान क्रय केंद्रों के बारे में भी रेखा आर्य ने जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा सभी अधिकारी 100 प्रतिशत ऑनलाइन व बॉयोमेट्रिक के माध्यम से राशन देना सुनिश्चित करें।

अंत में उन्होंने कहा कि हमे करीब 9 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य मिला था जिसके सापेक्ष हमने लगभग 96 प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। शेष लक्ष्य को हम दिसम्बर अंत तक पूर्ण कर लेंगे। हमारा प्रयास है कि किसी भी व्यक्ति को राशन से वंचित ना रखा जाए।

इस अवसर पर सचिव बृजेश कुमार संत, अपर निदेशक पीएस पांगती, उपायुक्त गढ़वाल विपिन कुमार सहित अधिकारीगण व वीसी के माध्यम से समस्त जनपदों के जिलापूर्ति अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!