हरिद्वार 27 नवंबर 2022। श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा में हंस फाउंडेशन के संस्थापक मंगला माता और भोले बाबा का आगमन हुआ। इस अवसर पर उनका सम्मान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं निरंजनी अखाड़ा सचिव श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज द्वारा गंगा जली और अंग वस्त्र देकर किया गया। मंगला माता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरिद्वार देवभूमि और गंगा नगरी है और यहां आना हर किसी को एक अलग अनुमति कराता है।
उन्होंने कहा कि हम हरिद्वार में आने वाले समय में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में जल्द ही कई बड़े कार्य करेंगे। इस मौके पर महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि हंस फाउंडेशन समाज के कल्याण हेतु नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में पूरे देश में अच्छा कार्य कर रहा है।
इसके लिए दोनों समाजसेवी अतिथियो का श्री निरंजनी पंचायती अखाड़े में पधारने पर धन्यवाद करता हूं। इस मौके पर पधारे अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर ललितानंद नंद गिरी महाराज के बारे में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि हमारे अखाड़े के लिए हमारे महामंडलेश्वर ललितानंद गिरि जी महाराज बहुत अच्छी भूमिका अदा कर रहे हैं।
अंत में उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए बड़े सम्मान की बात होगी कि इनको समाज सेवा के क्षेत्र में पदम भूषण से सम्मानित किया जाना चाहिए। महामंडलेश्वर ललितानंद गिरी ने कहा कि महिलाएं सशक्त होंगी तभी समाज में अच्छा स्थान एवं सम्मान मिलने के साथ ही सामाजिक विकास में उनका योगदान महत्वपूर्ण रहेगा।
सभा का संचालन एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य सुनील बत्रा ने किया इस अवसर पर एसएम जैन कॉलेज के तमाम शिक्षक भी मौजूद रहे।