ब्रेकिंग : ए.एन.टी.एफ. ने हरिद्वार के कलियर से चरस तस्कर को किया गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार 23 नवंबर 2022। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त करने के अभियान को लेकर खुफिया तंत्र सक्रिय है और दिन रात अवैध नशे के तस्करों पर कार्रवाई भी की जा रही है। जनपद हरिद्वार के थाना कलियर क्षेत्र में मंगलवार देर रात दो तस्करों की गिरफ्तारी कर उनसे पोने किलो करीब चरस व नगदी बरामद की गई।

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री के उत्तराखंड के ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान के तहत एवं उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आशीष अग्रवाल के अधीन राज्य स्तरीय ए.एन.टी.एफ टीम(एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा देर रात में थाना पिरान कलियर, जनपद हरिद्वार क्षेत्र में थाना फोर्स के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए नस्तरपुर वाली गली में स्थित अभियुक्त इंतजार पुत्र यामीन के घर पर छापा मारकर उसके घर से 782 ग्राम चरस एवम चरस बेचकर अब तक एकत्रित की गई नगद संपत्ति 44,500 रूपये बरामद किए गए।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि कल एसटीएफ को जनपद हरिद्वार के थाना कलियर क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा चरस बेचने की सूचना गोपनीय तौर पर मिली थी, जिस पर एएनटीएफ की एक टीम को थाना कलियर क्षेत्र में कल देर सायं को भेजा गया था, जिनके द्वारा अभियुक्त इंतजार व उसकी पत्नी मेहरून्निसा को अवैध रूप से चरस बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना पिरान कलियर में मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस. टी. एफ, उत्तराखंड द्वारा अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें।
एसटीएफ से संपर्क हेतु : 0135 – 2656202/9412029536

ए एन टी एफ / एस टी एफ पुलिस टीम :-

01 निरीक्षक शरद चंद्र गुसांईं
02 उप निरीक्षक विकास रावत
03 ए एस आई चिरंजीत सिंह
04 का रवि पंत
05 का दीपक नेगी
थाना पिरान कलियर टीम
1.si नवीन नेगी
2. Ct जमशेद
3. Lc सरिता राणा

error: Content is protected !!