ब्रेकिंग : एसएसपी अजय सिंह ने रुड़की कोतवाल को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम, वरना होगी कारवाई, जानिए मामला

Listen to this article

हरिद्वार 9 नवंबर 2022। पूर्व एसटीएफ प्रमुख एवं हरिद्वार के नवनियुक्त पुलिस कप्तान आईपीएस अजय सिंह पेपर लीक प्रकरण के बाद एक बार फिर एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। हरिद्वार में क्राइम की घटनाओं पर रोक लगाना, उन्होंने इसे अपनी प्राथमिकता बताया था और ऐसा ही होता दिखाई दे रहा है। आज दिनांक 9/11/22 की सुबह कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत राज विहार कॉलोनी से ग्राम बिजौली जाने वाले चकरोड पर गन्ने के खेतों के पास रोड के किनारे एक व्यक्ति का शव मिला। जिसके सिर व शरीर पर चोटों के निशान थे। मृतक का चेहरा खून से सना हुआ था। मौके पर स्टड कंपनी का काला हेलमेट भी पड़ा मिला। पंचायतनामे से पहले फील्ड यूनिट की टीम बुलवाकर सभी आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है।

आपको बता दें सनसनीखेज हत्या के इस मामले में अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जिसके लिए प्रयास जारी है।

48 घंटे का समय

क्षेत्र में बढ़ रही घटनाओं पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा इस मामले के खुलासे हेतु प्रभारी निरीक्षक रुड़की को कड़े शब्दों में 48 घंटे का समय दिया गया है अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!