हरिद्वार 7 नवंबर 2022। पवित्र पावन तीर्थ नगरी हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र स्थित सत्यम विहार में श्री सत् साहेब धाम आश्रम का 21वां वार्षिक समारोह विशाल संत सम्मेलन के साथ आश्रम के परमाध्यक्ष महंत स्वामी रामेश्वर नंद जी महाराज की अध्यक्षता में दिनांक 6 नवंबर को आयोजित किया गया।
इस अवसर पर संत माता भूपिंदर कौर जी की द्वितीय बरसी के अवसर पर अनेक संतों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
विशाल संत समारोह में आए हुए सभी संत महंत एवं श्री महंतों का स्वागत स्वामी रविंद्रा नंद महाराज ने किया।
संत सम्मेलन को संबोधित करने वालों में महामंडलेश्वर श्री स्वामी राम मुनि जी महाराज, महामंडलेश्वर श्री स्वामी ललितानंद गिरि जी महाराज, भारत माता मंदिर, महंत कृष्ण स्वरूप जी महाराज, महंत अखंडानंद जी महाराज ऋषिकेश, स्वामी सतपाल जी स्वामी रविंद्र दास सहित अनेक आश्रमों से आए हुए संत महापुरुषों ने भाग लिया।
संत समारोह को संबोधित करते हुए श्री सत् साहेब धाम आश्रम के परमाध्यक्ष महंत स्वामी रामेश्वरानंद जी महाराज ने कहा कि इसी तरह से भविष्य में भी हमारी संस्था को और हमें सभी संत महापुरुषों का स्नेह और सहयोग आशीर्वाद मिलता रहेगा ।
इस अवसर पर संत सम्मेलन में पंजाब, दिल्ली ,हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड राज्य से आए हुए श्रद्धालु भक्त भी उपस्थित रहे।