पौड़ी 30 अक्टूबर 2022। हाल ही में हुए आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के बाद पौड़ी जिले के पुलिस कप्तान के पद पर भी फेरबदल देखने को मिला था। चमोली जिले में पुलिस अधीक्षक रही श्वेता चौबे को पौड़ी जनपद का पुलिस कप्तान बनाया गया और शनिवार को चार्ज संभालते ही श्वेता चौबे फुल एक्शन में दिखाई दी। रविवार को जहां एक और उन्होंने अंकिता हत्याकांड के तीन मुख्य आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए।
तो वहीं दूसरी मामले में उन्होंने लापरवाही के आरोप में चौकी प्रभारी और पुलिसकर्मी को भी निलंबित कर दिया। एसएसपी श्वेता चौबे ने कलालघाटी पुलिस चौकी इंचार्ज प्रद्युमन नेगी और एक सिपाही को किया निलंबित कर दिया है। आपको बता दे 20 अक्टूबर को शीतलपुर नयी बस्ती के दो गुटों में मारपीट हुई थी, मारपीट में एक गजेन्द्र (36 वर्ष) नाम के व्यक्ति की मौत हुई थी। मौत के बाद पीड़ित परिजनों और गांव वालों ने आज हल्दूखाता सर्वोदय चौक पर जाम भी लगाया था और चौकी इंचार्ज पर पीड़ित परिजनों ने मारपीट करने के साथ-साथ आरोपियों को बचाने का भी गंभीर आरोप लगाया था। जिसका संज्ञान लेते हुए नवनियुक्त एसएसपी श्वेता चौबे ने चौकी प्रभारी और पुलिसकर्मी दोनों को सस्पेंड कर दिया।