ऋषिकेश। श्री जयराम अन्नक्षेत्र में गोवर्धन पूजन धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी शिरकत की और श्रीकृष्ण भगवान को 56 भोग लगाया ।
इसके साथ ही विशेष आरती कर प्रदेश की उन्नति की कामना की । इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि सनातन धर्म के लोगों के लिए गोवर्धन पूजा अत्यंत के महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है । क्योंकि इसमें गाय माता की पूजा की जाती है ।
इसके साथ ही कई अन्य जगहों पर यह पूजा परिवार की सुख समृद्धि , अच्छी सेहत और लंबी उम्र की कामना के लिए भी की जाती है ।
उन्होंने बताया कि आज के दिन पूजा में लोग अपने घरों में कान्हा का अच्छे से साज – श्रृंगार करके शुभ मुहूर्त देखकर उनकी पूजा – आराधना करते है ।
बताया कि आज के दिन भगवान कृष्ण व गोवर्धन पर्वत और गायों की पूजा का विधान है । यही नहीं इस दिन 56 या 108 तरह के पकवान बनाकर भगवान श्रीकृष्ण को उनका भोग लगाया जाता है ।
इस मौके पर जयराम आश्रम के अध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी , श्री भरत मन्दिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य , हर्ष वर्धन शर्मा , वरुण शर्मा , पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा , जगमोहन सकलानी , राजपाल खरोला , सन्दीप गुप्ता , संजय व्यास , राजकुमार अग्रवाल , श्रवण जैन ,जितेंद्र अग्रवाल , विजय सारस्वत , विनय उनियाल , जयंत शर्मा , आईडी जोशी , एनपी माहेश्वरी , ब्रह्मदत्त शर्मा , पीड़ी अग्रवाल , एचके पांडेय आदि भक्तजन मौजूद थे ।