हरिद्वार 21 अक्टूबर 2022। उत्तराखंड में बढ़ते क्राइम और अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री धामी ने 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त करने का प्रण लिया है और इसके कड़े दिशा-निर्देश हर जिले के आला अधिकारियों को दे दिए गए हैं। वहीं सीएम के निर्देश अनुसार हरिद्वार के भी पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने सभी चौकियों और थानों के प्रभारियों को अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी सदर बहादुर सिंह चौहान, क्षेत्राधिकारी यातायात, के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जिनको कुछ सादे वस्त्रों में भी तैनात किया गया तथा मुखबिर से व्यक्तिगत मुलाकात कर आवश्यक हिदायत दी गई।
इसी के फलस्वरूप कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम द्वारा सघन सूत्र सक्रिय करते हुए मुखबिर खास से सूचनाप्राप्त हुईं की एक व्यक्ति पिकअप सफेद रंग की गाड़ी जिसमें पीछे की नंबर प्लेट नहीं है। इसमें अवैध पदार्थ लेकर आ रहा है। जो कि कुछ ही देर में रेगुलेटर पुल के पास पहुंचने वाला है। इस पर पुलिस टीम व एसओजी की टीम रेगुलेटर पुल के पास आने जाने वालों की चेकिंग करने लगी।
कुछ समय बाद एक पिकअप वाहन रेगुलेटर पुल के पास पहुंचा। जिसकी चेकिंग पर रेगुलेटर पुल के पास तिराहे से एक अभियुक्त को पिकअप वाहन पर 200 ग्राम अवैध स्मैक परिवहन करने पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त स्मैक को मुरादाबाद के सब्बीर नाम के लड़के से लेकर आया था और इस स्मैक को मै यही रावली मेहदूद, सलेमपुर, सिडकुल के लड़कों को फूटकर में बेचने आया था। इससे मुझे बहुत अच्छा मुनाफा प्राप्त होता है। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त :-
रिजवान पुत्र इरफान निवासी ग्राम भगवानपुर चन्दरपुर थाना मंगलोर जिला हरिद्वार उम्र- 27 वर्ष
बरामद माल :-
(1)200 ग्राम अवैध स्मैक
(2) एक पिकअप वाहन नंबर यूके 17 सीए 4918
पुलिस टीम :-
1- रमेश तनवार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2. उप निरीक्षक आशीष भट्ट कोतवाली रानीपुर
2- उप निरीक्षक समीप पाण्डेय कोतवाली रानीपुर
4- का0 कर्म सिंह
5-का0 विपिन शर्मा
CIU टीम……
1. श्री नरेंद्र बिष्ट CIU प्रभारी हरिद्वार।
2. श्री रणजीत तोमर CIU हरिद्वार।
3.का0 वसीम