ब्रेकिंग : हरिद्वार में देर रात बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली, लक्सर घटना के 2 बदमाश गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार 20 अक्टूबर 2022। हरिद्वार में कानून व्यवस्था पुलिस महकमे को आइना दिखा रही है, लक्सर जिले में रविवार को हुई फायरिंग में एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। व्यापारी के घर डकैती की घटना को अंजाम देने जा रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई जिसमें बदमाश 2 पुलिसकर्मियों को घायल कर फरार होने में कामयाब रहे।

तो वही पुलिस महानिदेशक ने घटना का खुलासा करने के लिए विभाग को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया अन्यथा प्रभारी और क्षेत्राधिकारी पर कार्रवाई की बात भी सामने आई। तो वही पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी और जगह-जगह चेकिंग के साथ-साथ संदिग्ध लोगों से पूछताछ होने लगी।

बुधवार देर रात को रुड़की के लक्सर-मंगलौर बाईपास पर लक्सर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग की गई, वहीं पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया जिसे उपचार के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल लाया गया है। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घायल का नाम सत्तार पुत्र शकील निवासी मेरठ बताया जा‌ रहा है।

वही सूचना मिलते ही एसएसपी हरिद्वार भी सिविल अस्पताल पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली है। रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचे एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि लक्सर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवकों को रोका तो उनकी ओर से पुलिस पर फायरिंग कर दी गई। वहीं पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया और एक अन्य बदमाश को भी मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। घायल का नाम शकील निवासी मेरठ बताया गया है।एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि घायल बदमाश उन्ही में से एक है जिन्होंने 3 दिन पूर्व लक्सर में पुलिस पर फायरिंग की थी।

वही उन्होंने बताया कि अभी अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है और पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर बाकी लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। अब देखना यह होगा कि हरिद्वार में कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए पुलिस आने वाले दिनों में क्या एक्शन लेती है! क्या बदमाशों के खिलाफ एक सख्त मुहिम चलाई जाएगी या पहले की तरह यूं ही घटनाएं होती रहेंगी यह आने वाला वक्त ही बताएगा।

error: Content is protected !!