ब्रेकिंग : हरिद्वार में बेखौफ बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोली, घटना से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद

Listen to this article

हरिद्वार 16 अक्टूबर 2022। हरिद्वार में बदमाशों के हौसले किस प्रकार बुलंद होते जा रहे हैं इसका एक उदाहरण आज देखने को मिला।

हाल ही में हरिद्वार के मशहूर ज्वेलर्स में हुई घटनाएं और खुलेआम हो रही फायरिंग इसका उदाहरण है कि बदमाश पुलिस से बेखौफ है और मनचाही वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

आज हरिद्वार के लक्सर में बदमाशों ने सिपाही को गोली मार‌ दी, पुलिस जब चेकिंग अभियान चला रही थी तो बदमाशों ने भागने के लिए पुलिस पर फायर कर दिये। बताया जा रहा है कि दो बाइक पर तीन बदमाश सवार थे जिनकी गोली से दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

घटना लक्सर के मेन बाजार क्षेत्र की है, गोली चलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और फायर की आवाज लोग इधर-उधर भागने लगे और लहूलुहन सिपाहीयों को तत्काल हायर सेंटर रेफर पहुंचाया गया है।

विगत 3 दिन पूर्व लक्सर के एक मशहूर कारोबारी के घर डकैती में शामिल होने का तीन बदमाशों पर आरोप है जिसको लेकर पुलिस भी जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है। रविवार को चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने दो बाइक सवारों को रोकना चाहा तो भागने के लिए उन्होंने फायर कर दिया, जो गोली सीधा जाकर एक सिपाही के पैर में लग गई और दूसरा भी गोली लगने से घायल बताया जा रहा है।

वहीं पुलिस पर ही हमला होने की सूचना पर आला अधिकारी में हड़कंप मच गया और सूचना मिलते ही तक वह तत्काल मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है और सीसीटीवी कैमरा और चश्मदीदों के आधार पर पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के लिए लग गई है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि हरिद्वार में आम नागरिक तो क्या अप पुलिस भी सुरक्षित नहीं है।

error: Content is protected !!