हरिद्वार 15 अक्टूबर। विगत 11 अक्टूबर को भागीरथी के पवित्र पावन तट पर खड़खड़ी क्षेत्र हिल बाईपास मार्ग पर स्थित घीसा पंथी अवधूत चंदन देव आश्रम में वार्षिक समारोह आश्रम के परमाध्यक्ष महन्त प्रेमदास महाराज के नेतृत्व में ब्रह्मलीन श्री अवधूत चंदन देव महाराज की 36 वीं पुण्य स्मृति के उपलक्ष में संत समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गरीबदासीय संप्रदाय, घीसा पंथी संप्रदाय के अलावा आश्रम एवं अखाड़ों के संत महापुरुषों ने भाग लिया। सभी का धन्यवाद महंत प्रेमदास महाराज ने किया।