हरिद्वार में सुहागिनों ने चांद देखकर खोला करवा चौथ का व्रत

Listen to this article

हरिद्वार 14 अक्टूबर 2022। देशभर में सुहागिनों ने करवा चौथ का व्रत रखा और चांद देखकर व्रत खोला। राजधानी देहरादून समेत हरिद्वार, नैनीताल, उत्तरकाशी, उधमसिंह नगर, रूद्रप्रयाग सहित देश के विभिन्न शहरों में सुहागिनों ने चंद्र दर्शन किए।

हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को सुहागिन महिलाएं करवा चौथ पर निर्जला व्रत रखती हैं और पति की लंबी उम्र की कामना करती है। साथ ही व्रत रखने वाली सुहागिनें चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत का पारण करती हैं। आइए तस्वीरों के माध्यम से देखते हैं कि हरिद्वार में सुहागिनों ने कैसे करवा चौथ पर चांद देखकर व्रत खोला।

error: Content is protected !!