देहरादून 13 अक्टूबर 2022। दिनांक 11 अक्टूबर को सिचाई विभाग में कनिष्ठ अभियंता के 228 पदो को जुड़वाने हेतु तकनीकी छात्रो तथा बेरोजगार संघ द्वारा बेरोजगार मेले का आयोजन करवाया गया जिसमें सभी डिप्लोमा बेरोजगार साथियों ने प्रतिभाग किया।
इस मेले में सभी बेरोजगार छात्र, टीस्टाल, कड़ी चावल स्टाल, पकोड़ा स्टाल, जैसे अन्य स्टाल लगाने का कार्यक्रम आयोजित कर रहे थे परन्तु पुलिस प्रशासन द्वारा जबरन उन्हे रोका गया तथा ये सभी कार्यक्रम नही करने दिए गए।
इसके बावजूद छात्रों द्वारा इस कार्यक्रम में 228 सेकंड का मौन व्रत 228 सेकंड की मानव श्रंखला व नुक्कड़ नाटक हास्य मंचन आदि कार्यक्रम आयोजित करवाए गए।
जिसके माध्यम से सभी छात्रों ने सरकार को यह मैसेज दिया कि वह जल्द इन 228 पदों को वर्तमान में गतिमान संयुक्त कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2021 में सम्मिलित करने हेतु कार्यवाही करें साथ ही धरना स्थल एकता विहार में अक्षय कुमार जो कि 7 दिन से आमरण अनशन पर थे उनकी हालत बहुत ज्यादा गंभीर हो गई थी।
जिसको देखते हुए मेडिकल टीम ने उन्हें कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती करा दिया वह छात्रों ने आगे का निर्णय लिया है कि 17 अक्टूबर को सभी छात्र महारैली का आयोजन करेंगे।
यदि सरकार ने 17 तारीख तक इस विषय को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की तो छात्रों का यह भी कहना है की यदि सरकार तब भी नहीं जागी तो सभी छात्र दिल्ली जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे और सभी छात्र दिल्ली कूच करेंगे।
आज बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार सहित अनेकों लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे जिसमें कि मनोज सीरियल, विकास पवार, संजय नेगी, संदीप उनियाल आदि बहुत लोगों ने कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक में प्रतिभाग किया और सभी का एक ही मैसेज है कि छात्र छात्रों की मांगों को जल्द से जल्द सुना जाए वह सरकार उचित कार्यवाही करके इन पदों को इसमें जल्दी से समायोजित करें इसमें 50 की संख्या में लड़कियों ने भी प्रतिभाग किया और छात्रों की संख्या लगभग ढाई सौ से तीन सौ के आसपास थी।
सभी छात्रो का कहना है कि वे आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहेंगें जब तक कि उनकी जायज मांगो को पूरा नहीं किया जाता।