ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री धामी ने अब इस अधिकारी को किया सस्पेंड, चेकिंग के दौरान ली थी रिश्वत

Listen to this article

देहरादून 10 अक्टूबर 2022। उत्तराखंड में दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार कड़े फैसले ले रहे हैं और भ्रष्ट अधिकारियों पर गाज गिर रही है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में देखने को मिला था जब राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार की रिश्वत मांगने का मामला चर्चा में था। इसी मामले की जांच में सत्यता पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने अनिल कुमार को सस्पेंड कर दिया है। इस संबंध में उत्तराखंड राज्य कर आयुक्त डॉ. अहमद इकबाल ने आदेश जारी किया है।

उत्तराखंड राज्य कर आयुक्त डॉ. अहमद इकबाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार देहरादून के आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर हरियाणा से देहरादून आ रहे वाहनों की चेकिंग करने पर राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार ने रिश्वत मांगी थी।

जिसके बाद इस इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई। वहीं धामी के निर्देशों पर विभागीय जांच में अनिल कुमार के खिलाफ जो आरोप लगे थे, वो सही पाए गए।

बता दें कि कुछ माह पूर्व विभाग में अनिल कुमार को निलंबित कर राज्य कार्यालय हल्द्वानी में संबद्ध किया था। अब सरकार ने अनिल कुमार को सेवा से ही बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए है।

error: Content is protected !!