ब्रेकिंग : उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 9 अक्टूबर तक इन जिलों में भारी बारिश का जारी किया अलर्ट, चंपावत में कल बंद रहेंगे स्कूल

Listen to this article

हरिद्वार 6 अक्टूबर 2022। मानसून तकरीबन एक महीना लेट होने के कारण उत्तराखंड में अक्टूबर के महीने में भी बारिश लगातार जारी है। मौसम विभाग द्वारा दशहरे यानी 5 अक्टूबर से लेकर 7 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था लेकिन अब इस अलर्ट को 9 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। अब इसी के मद्देनजर विभाग भी सतर्क हो गए हैैं।

कुमाऊं मंडल में 7 तारीख को भारी बारिश के रेड अलर्ट जारी होने के बाद जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा कर दी है और इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने भी अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए हैं। पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है जब अक्टूबर के महीने में भी मानसून अपना दमखम दिखा रहा है। मौसम विभाग द्वारा गढ़वाल समेत कुमाऊं मंडल के अलग-अलग जिलों में निम्न सूची के अनुसार भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है तथा लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की गई है :-

error: Content is protected !!