ब्रेकिंग : राजाजी के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार, अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

Listen to this article

हरिद्वार 06 अक्टूबर 2022। उत्तराखंड में धामी सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। विगत कुछ महीनों में धामी सरकार जहां विवादों में घिरी तो दूसरी और कई जगह धरना प्रदर्शन भी प्रदेश में चल रहे हैं। भर्ती घोटालों की बात हो, पुलिस जवानों का ग्रेड पे बढ़ोतरी की बात हो, अंकिता हत्याकांड का मामला हो, या उत्तरकाशी और पौड़ी में हुई दुर्घटनाओं की खबर हो।

कहीं ना कहीं इन सबने सरकार को काफी नुकसान पहुंचाया है। तो वहीं अब उत्तराखंड राजाजी टाइगर रिजर्व के कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर काम धंधा छोड़कर धरना प्रदर्शन करने लग गए हैं। इन मांगों को लेकर उनका धरना प्रदर्शन जारी है :-

1. राजाजी टाईगर रिजर्व मे कार्यरत आउटसोर्स कर्मियो को अन्य कर्मियो की भांति / अन्य प्रभागो की भांति उपनल मे समायोजित किया जाये।

2. आउटसोर्स कर्मियो को पूर्व की भांति दैनिक श्रमिक 08 मद/02 तथा अन्य मदो से सीधा भुगतान विभाग द्वारा ही किया जाये।

3. राजाजी टाईगर रिजर्व मे तैनात सभी आउट सॉर्स कर्मियो का कार्य अन्य प्रभागो की भांति चुनौतीपूर्ण व जोखिम भरा हुआ है। जिसको दरकिनार नही किया जा सकता।

4. आउटसॉर्स कर्मियो का माह जनवरी 2022 से माह जुलाई 2022 तक के वेतन / परिश्रमिक का भुगतान ठेकेदार के माध्यम से नही किया गया। जिसका एकमुस्त भुगतान कर दिया जाये।

5.यह है कि वर्ष 2020-21 का उज्जवल सहाकारी समीति लिमिटेड पूर्व कॉनेट्रेक्टर (देहरादून) (01352750981,9456589081) द्वारा सविंदा कर्मीयो का लगभग 6 माह का ई०पी०एफ० व ई०एस०आई० का भुगतान नही किया गया एक मुस्त भुगतान किया जाये।

6. यह है कि वर्तमान ठेकेदार युनिक सिक्योरिटी सर्विसेज, ई-3 /503MDDA कॉलोनी अजबपुर कलां देहरादून (9410739374) के द्वारा भी वर्ष 2021-22 लगभग 12 से 14 माह का इ०पी०एफ व इ०एस०आई० व 6 माह परिश्रमिक वेतन का भुगतान आज तिथि तक नही किया गया है।एक मुस्त भुगतान किया जाये।

7. महोदय बिन्दु संख्या – 01 से 06 तक के आउटसोर्स कर्मियो की सभी मांगे / समस्याओ को मध्यनजर रखते हुये राजाजी टाईगर रिजर्व में ठेकेदारी प्रथा को पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया जाये। क्योकि कर्मचारी ठेकेदारी प्रथा लागू होने की तिथि से ही इसका विरोध कर रहे है।

 

error: Content is protected !!