देहरादून 06 अक्टूबर 2022। उत्तराखंड में देहरादून से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है जहां रेलगाड़ी को बैठाने की साजिश नाकाम हुई है और मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। जानकारी के मुताबिक देहरादून डोईवाला में रेलवे ट्रैक पर एक एसी का पाइप रखा गया था जो चलती गाड़ी के चक्कर में फस गया। यह घटना दिनांक 4 अक्टूबर शाम 8 बजकर 37 मिनट पर रेलवे ट्रैक 56/7-8 निकट छिदम्मीवाला डोईवाला की है।
अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए राकेश चन्द्र पुत्र स्व0 परमानन्द निवासी T-10E अपर रेलवे कालोनी देहरादून सीनियर सैक्शन इंजीनियर (खण्ड रे0प0) उ0रे0 देहरादून ने कहा है कि 04.10.2022 को समय शाम – 8:37 बजे गाड़ी स0-14631 के ड्राईवर द्वारा मुरादाबाद कन्ट्रोल व डोईवाला स्टेशन पर सूचना दी कि रेलवे ट्रैक पर कि0मी0 स0- 56/7-8 पर अज्ञात अभि0 द्वारा एक लोहे का चपटा पाईप जिसकी मोटाई लगभग 02 इंच लम्बाई 18 फिट लगभग रखे गया है, जो रेलगाडी के काउचर मे फंसकर चक्के में फंस गया।
जिससे ट्रेन को नुकसान कर रेल के कार्यचालन तथा रेल मे यात्रा कर रहे यात्रियो के जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता था। इस सम्बन्ध मे अज्ञात के खिलाफ मु0अ0सं0 354/2022 धारा 150(ड)/153 रेलवे अधि0 1989 दर्ज करवाया गया है।
क्या दशहरे की पूर्व संध्या पर थी कोई बड़ी साज़िश?
मामले को देखते हुए यह कोई आम घटना नहीं लग रही है। 5 अक्टूबर को दशहरे होने की पूर्व संध्या पर यह कोई बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रही है। खुफिया एजेंसियों को इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करनी चाहिए कि आखिर रेलवे ट्रैक पर लोहे का पाइप किसने रखा? हालांकि विगत वर्षों में उत्तराखंड में रेल से जुड़ा कोई ऐसा मामला सामने नहीं आया और ना ही कोई रेलवे हादसा यहां हुआ है लेकिन अचानक से एक पाइप का ट्रैक पर आना कई यात्रियों की जान जोखिम में डाल सकता था।