ब्रेकिंग : उत्तराखंड पर टूटा दुखों का पहाड़, अब पौड़ी में खाई में गिरी बारातियों से भरी बस, छह शव बरामद, सीएम धामी ने खुद संभाला मोर्चा

Listen to this article

पौड़ी 4 अक्टूबर 2022। उत्तराखंड में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं या मानो उत्तराखंड की इस पवित्र भूमि को किसी की नजर लग गई हो। लगातार हो रहे सड़क हादसों ने बड़े प्रश्नचन्ह खड़े किए हैं, मंगलवार का दिन उत्तराखंड के लिए अशुभ ही माना जाएगा।

जिस तरह दिन में उत्तरकाशी के द्रौपदी डांडा में 41 पर्वतारोही प्रशिक्षार्थियों के हिमस्खलन में दबे होने की घटना सामने आई और देर शाम तक 9 शव बरामद कर लिए गए। तो वहीं दूसरी ओर हरिद्वार के लालढांग से पौड़ी के कांडा जा रही बस पौड़ी जिले के बीरोंखाल क्षेत्र में गहरी खाई में जा गिरी। बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त होने से गांव में चीख-पुकार मच गई और सन्नाटा पसर गया है। बताया जा रहा है की बस में चालीस से पचास बाराती सवार थे। हादसा सिमड़ी गांव के पास हुआ है बताया जा रहा है कि बस कई मीटर गहरी खाई में गिरी जिसके बाद एसडीआरएफ को तत्काल सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है और अब तक 6 शव बरामद कर लिए गए हैं मौतों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

बीरोंखाल के जेष्ठ प्रमुख कुलदीप नेगी ने बताया कि यह जगह बेहद दुर्गम है और घटना स्थल पर पूर्वी नयार नदी में आसानी से बचाव व राहत पहुंचाने में बड़ी मुश्किलें आ सकती हैं।

ब्रेकिंग : उत्तराखंड के द्रौपदी डांडा-2 में आया एवलांच, 41 पर्वतारोही प्रशिक्षार्थि लापता, नौ शव बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक मौके के लिए एसडीआरएफ और तीन एम्बुलेंस रवाना कर दी गई हैं। अंधेरा होने के कारण राहत और बचाव में मुश्किलें आ सकती हैं। इस हादसे की खबर से पूरे इलाके में मातम पसर गया है।

आसपास के गांवों से लोग घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े हैं। आधिकारिक तौर पर अभी बस में सवार लोगों की संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है। रिखणीखाल थाना क्षेत्र से भी पुलिस बल मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी दुखद घटना की सूचना मिलते ही तुरंत आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश के साथ-साथ घटना की समीक्षा भी की। सीएम धामी खुद इस घटना पर नजर रख रहे हैं।

error: Content is protected !!