जगदीश आश्रम में आयोजित हुआ छठवां गुरु स्मृति श्रद्धांजलि समारोह

Listen to this article

हरिद्वार 28 सितंबर 2022। पतित पावनी मां गंगा के तट पर स्थित खड़खड़ी क्षेत्र में जगदीश आश्रम के सभागार में छठवां गुरु स्मृति श्रद्धांजलि समारोह ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी शांतानंद शास्त्री महाराज का वर्तमान आश्रम पीठाधीश्वर महंत स्वामी योगेंद्रानंद शास्त्री महाराज की देखरेख में संपन्न हुआ।

समारोह में सभी आश्रम एवं अखाड़ों के महन्त, श्रीमहन्त एवं महामंडलेश्वरों ने आश्रम में पहुंचकर ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी शांतानंद महाराज को श्रद्धांजलि दी। सभी ने शांतानंद शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपनी ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय सचिव मामले और स्वामी देवानंद सरस्वती ने कहा कि शांतानंद महाराज ने धर्म के साथ-साथ शिक्षा को बढ़ावा दिया और निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा की।

अंत में आए हुए सभी संत महापुरुषों का धन्यवाद करते हुए आश्रम पीठाधीश्वर महंत स्वामी योगेंद्रानंद शास्त्री महाराज ने कहा कि हमारे गुरुजी त्याग एवं तपस्या के लिए समर्पित थे और साक्षात सहजता की प्रतिमूर्ति थे। जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन धर्म एवं संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु समर्पित किया।

युवा संतो को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर धर्म के संरक्षण संवर्धन में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। मंच का संचालन महंत स्वामी रवि देव शास्त्री द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर अनंतानंद, महामंडलेश्वर चिदविलासानंद सरस्वती, महंत गंगादास, महंत सुतीक्षण मुनि, महंत ओमानंद, महंत विवेकानंद, महंत दिनेश दास, महंत शिवम, विधायक मदन कौशिक समेत भाजपा पार्षद और अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं संत उपस्थित थे।

error: Content is protected !!