हरिद्वार 26 सितंबर 2022। अंकिता हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में अवैध रिसोर्ट के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई। आक्रोशित लोग सरकार और प्रशासन से यह सवाल पूछने लगे कि आखिर वन्य भूमि पर रिजॉर्ट्स बनाने की अनुमति किसने दी और किसके संरक्षण में यह सब काम हुआ? चर्चित वनंतरा रिजॉर्ट की भूमि को भी फैक्ट्री के नाम पर आवंटित कराया गया था और बाद में उस पर रिसोर्ट का निर्माण भी कर दिया गया।
सीएम धामी ने प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को सभी रिसोर्ट्स की जांच के आदेश दिए हैं तो वहीं प्रशासन भी जाग उठा है।
अंकित हत्याकांड के बाद नींद से जागे प्रशासन ने पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगह कार्यवाही शुरू कर दी है इसी क्रम में पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर विधानसभा स्थित रविवार को तीन रिसोर्ट्स पर कार्रवाई की गई। जिसमें एक रिसोर्ट को सील किया गया और दो रिसोर्ट के स्पा सेंटरों को सील किया गया।
यमकेश्वर के एसडीएम प्रमोद कुमार ने यह कार्रवाई की है और अनियमितता पाए जाने पर राजाजी डाउनटाउन को सील कर दिया गया और वन विलास एवं नीरज रिसोर्ट के स्पा को भी सील किया गया।
अब देखना यह होगा कि प्रदेश में वन्य भूमियों पर बने अवैध रिजॉर्ट्स पर कार्यवाही में कितना समय लगेगा?
सूत्रों के मुताबिक वनंतरा रिसोर्ट के आसपास एवं उत्तराखंड में बने अन्य अवैध रिसोर्ट पर जल्द ही बुलडोजर भी चल सकता है।