देहरादून 25 सितंबर 2022। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले में आरोपी हाकम सिंह पर उत्तराखंड सरकार कार्रवाई करने के मूड में है। एसटीएफ हाकम सिंह के संपत्तियों को जब्त करने के साथ साथ अकाउंट को फ्रीज करने की तैयारी भी कर रही है। इसी कड़ी में मामले में प्रमुख आरोपित पूर्व भाजपा नेता व जिपं सदस्य हाकम सिंह रावत के सांकरी मोरी स्थित रिसार्ट पर रविवार को बुल्डोजर चलेगा, जिसकी तैयारी कर ली गई है।
आरोपित के मोरी स्थित ग्राम सिदरी में निर्मित रिसॉर्ट और भवन की ज्वाइंट जांच एसटीएफ व राजस्व पुलिस ने की थी। जिसके बाद अब रिजॉर्ट को जमीदोज करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट की माने तो हाकम सिंह ने जो भी संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की है, उसे जब्त किया जाएगा। सांकरी स्थित रिसार्ट काफी चर्चाओं में भी रहा।
एसटीएफ चर्चित नकल माफिया हाकम सिंह की संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई में लगी हुई है। हाकम के बैंक खाते भी फ्रीज करने की खबर है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर एक्ट के तहत हाकम के सात बैंक अकाउंट का पता चला है जिसमें लाखों के ट्रांजेक्शन विगत वर्ष में हुए हैं। हाकम सिंह ने जो भी संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की है। उसे जब्त करने की बात कही जा रही है।
बताया जा रहा है कि जांच में पाया गया कि हाकम का रिसॉर्ट राज्य सरकार की भूमि पर बना है, साथ ही गोविंद वनजीय विहार पुरोला की जमीन पर अवैध भवन निर्मित पाया गया है। इसके साथ ही दो सेब के बाग भी राज्य सरकार की भूमि को अतिक्रमित कर कब्जा करने के बाद बनाए गए हैं। गैंगस्टर एक्ट के तहत हाकम के सात बैंक अकाउंट का पता चला है, जिसमें लाखों के ट्रांजेक्शन विगत वर्ष में हुए हैं। इन अकाउंट में अवैध धनराशि 16 लाख से अधिक को फ्रीज कर दिया गया है।