ब्रेकिंग : विधानसभा बैक डोर भर्ती घोटाले में अब विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने दिया यह‌ बड़ा बयान

Listen to this article

देहरादून 19 सितंबर 2020। उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाले ने प्रदेश के साथ साथ देश में भी हलचल मचा दी। राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए विधानसभा बैकडोर भर्तियों में घोटाले के बड़े आरोप लगा दिए। भाजपा से लेकर कांग्रेस के शायद ही कोई ऐसा बड़ा नेता बचा हो जिनके करीबियों की नौकरी विधानसभा में नहीं लगी। सबसे बड़ी बात तो यह है कि मानकों को ताक पर रखकर नौकरियां रेवड़ियों की तरह बांट दी गई। वहीं जब मामला बढ़ा तो भाजपा आलाकमान ने भी इसका संज्ञान लिया और प्रदेश संगठन से लेकर सरकार को छवि सुधारने के आदेश दिए गए। मुख्यमंत्री धामी ने विधानसभा भर्तियों की जांच के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से आग्रह किया, तो विदेश से लौटते ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया। जांच कमेटी को 1 महीने के अंदर जांच करके रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपने के आदेश दिए गए। लेकिन उससे पूर्व अफवाहों का बाजार गर्म हो गया, उत्तराखंड विधानसभा भर्ती प्रकरण पर बैठाई गई जांच समिति द्वारा जांच रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौपे जाने की अफवाह का विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने पूर्ण रूप से खंडन किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि सोशल मीडिया द्वारा इस प्रकार की भ्रामक अफवाह फैलाई जा रही है जो कि पूर्ण रूप से गलत है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जांच समिति को रिपोर्ट देने के लिए 1 महीने का समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच समिति द्वारा उन्हें अभी कोई रिपोर्ट जमा नहीं की गई है। जब भी जांच समिति उन्हें रिपोर्ट देगी उसका विधिवत रूप से मीडिया को बताया जाएगा।

error: Content is protected !!