2016 में वीडीओ भर्ती मामले में ओएमआर शीट में गड़बड़ी पाए जाने पर विजिलेंस ने जनवरी 2020 में मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार को एसटीएफ ने प्रारंभिक जांच करते हुए पुख्ता सबूतों के आधार पर सरकारी शिक्षक की गिरफ्तार किया, तो वही एक और बड़ी खबर इसी मामले से आ रही है जहां अब इस भर्ती में दूसरी गिरफ्तारी हुई है। सीएम धामी के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक ने विजिलेंस से जांच एसटीएफ को सौंपी थी।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी परीक्षा में ओएमआर शीट से छेड़छाड़ कर कुछ छात्रों को परीक्षा पास कराने में एसटीएफ ने आज दूसरी गिरफ्तारी की है। एसटीएफ ने मुकेश चौहान पुत्र छतर सिंह निवासी भूमिका सदन कवि नगर, काशीपुर जनपद, उधम सिंह नगर मूल निवासी सुल्तानपुर थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है।