उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी सादिक मूसा और योगेश्वर राव फरार चल रहे थे और हाल ही में उनके ऊपर उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा दो लाख और एक लाख के इनाम घोषित किए गए थे। तो वहीं इसी मामले में बड़ी खबर आ रही है, उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने दोनों को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है और उत्तराखंड एसटीएफ को सौंप दिया है।
मास्टरमाइंड सादिक मूसा के ऊपर दो लाख रुपए और उसके साथी योगेश्वर राव के ऊपर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। लंबे समय से फरार चल रहे दोनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार कर उत्तराखंड एसटीएफ की टीम को सौंप दिया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों मास्टरमाइंड के गिरफ्तार होने के बाद अब एसटीएफ को यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में कई और अहम जानकारियां मिल पाएंगी। माना यह जा रहा है कि पेपर लीक मामले में यह दोनों बड़े नामों का खुलासा कर सकते हैं।