ब्रेकिंग : दिल्ली में त्रिवेंद्र की नड्डा और मोदी से मुलाकात ने उत्तराखंड में बढ़ाई सियासी हलचल, आलाकमान सख्त, गिर सकते हैं एक दो विकेट

Listen to this article

हरिद्वार 08 सितंबर। उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटाले ने छात्रों के जीवन में ही नहीं बल्कि राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। भर्ती घोटालों में बयानों से चर्चाओं में रहे पूर्व मुख्य त्रिवेंद्र सिंह रावत को जहां पार्टी आलाकमान ने दिल्ली तलब किया तो वही सियासी गलियारों में हलचल मच गई।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। तो वहीं सूत्रों से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है कि भाजपा आलाकमान उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटालों और खास तौर से विधानसभा बैक डोर भर्तियों पर काफी सख्त है और जल्द ही इसकी गाज दोषी नेताओं और मंत्रियों पर गिर सकती है। पार्टी किसी भी कीमत पर नहीं चाहती कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उसको किसी भी ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़े जिससे पार्टी असहज और कमजोर हो। इसलिए वह अपने ऊपर लगे दागों को जल्द से जल्द हटा कर इस मुद्दे को खत्म करना चाहती है। आपको बता दें कि आलाकमान ने प्रदेश संगठन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी रिपोर्ट ली है और पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए रखे हुए हैं। वही आपको बता दें कि बुधवार को प्रदेश की राजधानी देहरादून में हजारों छात्रों ने परेड ग्राउंड में खट्टा होने के बाद सचिवालय कूच किया था जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही बैरिकेड लगाकर रोक दिया।

वहीं छात्र लगातार भर्ती घोटाले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं और प्रदेश सरकार पर लगातार दबाव बना हुआ है पार्टी और राष्ट्रीय आलाकमान फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है क्योंकि मामला युवाओं से जुड़ा हुआ है अगर हल्की सी भी कही ऊंच नीच हुई तो इसका सीधा प्रभाव 2024 के लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।

error: Content is protected !!