देहरादून। 2021 में उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा कराई गई स्नातक स्तरीय परीक्षा मामले की जांच एसटीएफ द्वारा की जा रही है और लगातार प्रदेश में बेरोजगार युवाओं द्वारा भर्ती में घोटालों की सीबीआई जांच की मांग भी तेजी पकड़ रही है। तो वहीं अब एसटीएफ 2016 में हुई वीडीओ भर्ती की जांच भी करेगी। वीडीओ भर्ती घपले की जांच विजिलेंस से ट्रांसफर होकर एसटीएफ को सौंपी गई है।
एसटीएफ ने अब इस मामले में जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले ही सीएम के निर्देश पर डीजीपी अशोक कुमार ने जांच एसटीएफ के हवाले की थी। वहीं जांच से संबंधित दस्तावेजों में से बहुत से दस्तावेज एसटीएफ को मिल चुके हैं। अब जल्द ही एसटीएफ बड़े खुलासे कर सकती है।
एसटीएफ ने UKSSSC पेपर लीक में अब तक 34 गिरफ्तारियां कर ली है और वह जल्द ही वीडीओ भर्ती में भी गिरफ्तारी का खुलासा कर सकती है। वहीं एसटीएफ ने बताया कि परीक्षा में ओएमआर शीट में छेड़छाड़ की पुष्टि फोरेंसिक जांच में हुई हैं।
जनवरी 2020 में विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन इसमें कोई नामजद नहीं हो पाया था। हालांकि, जांच ट्रांसफर होने से कुछ दिन पहले ही विजिलेंस की ओर से किसी एक की जल्द गिरफ्तारी करने को कहा गया था।