ब्रेकिंग : पंचायत चुनाव के लिए लाई जा रही 250 पेटी अंग्रेजी शराब के जखीरे को पुलिस ने पकड़ा, 3 गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार 4 सितंबर। पंजाब चुनाव का शोरगुल है चुनावों को प्रभावित करने के लिए बाहर से बड़ी मात्रा में शराब पिलाई जा रही है वोटरों को लुभाने के लिए शराब और कैसे का जमकर प्रयोग चलना है तो पुलिस की भी कार्रवाई जारी है और पैसे का प्रयोग एक बड़ी चुनौती होगी। हरिद्वार में बड़ी मात्रा में शराब के जखीरे पहुंचने की सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा दिनांक 03.09.2022 की देर रात्रि अवैध शराब तस्करी की चैकिग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर मानकपुर बाईपास रोड पर सहारनपुर की ओर से आते हुए ट्क आयसर संख्या UP11BT7963 से अभियुक्त ( चालक ) 1. मनोज उर्फ मोनू पुत्र बृजपाल निवासी ग्राम गढोला थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उ 0 प्र 0 2. ( हेल्पर ) अंकित पुत्र किरन सिंह निवासी ग्राम सालौर थाना किठौर जिला मेरठ उ 0 प्र 0 के कब्जे से कुल 240 पेटी अंग्रेजी शराब अवैध चंडीगढ़ मार्का बरामद किया गया। अभिगणो द्वारा बताया गया कि यह शराब चंडीगढ़ मे उनके अन्य साथियो द्वारा इकट्ठा करके हम लोगो को दी गयी थी, जिसका हम लोग फर्जी सामान का ई – वे बिल अपने पास रखते है। ताकि रास्ते मे हम लोगो को कोई रोकेगा तो हम उसे वह बिल दिखा देते।

अभी भी जब पुलिस ने पकड़ा तो हमने ट्रक के पीछे प्लास्टिक का स्क्रैप भरा हुआ था तथा उसके अन्दर बीच मे शराब की पेटियाँ छिपाकर रखी थी, जिसे हम लोगो को हरिद्वार पहुंचाना था। हरिद्वार मे हमे प्रवेश नाम के एक व्यक्ति से मिलना था जो हमे बताता की हरिद्वार में शराब कहाँ पहुंचानी है। अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना झबरेड़ा पर मु 0 अ 0 सं 0 571/22 धारा 60,72 आबकारी अधि 0 व 467/468/471/120 बी भादवि पंजीकृत किया गया है। अभि 0 गणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त :-

1. मनोज उर्फ मोनू पुत्र बृजपाल निवासी ग्राम गढोला थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उ 0 प्र 0

2. अंकित पुत्र किरन सिंह निवासी ग्राम सालौर थाना किठौर जिला मेरठ उ 0 प्र 0

3. प्रवेश नाम पता अज्ञात व अन्य

04 व्यक्ति।

बरामदगी

1- कुल 240 पेटी अंग्रेजी शराब अवैध चडीगढ़ मार्का।

अनुमानित कीमत – 14 लाख रुपये

पुलिस टीम :-

1. श्री संजीव थपलियाल ( थानाध्यक्ष )

2. श्री मनोज रावत ( उ 0 नि 0 )

3. श्री विपिन कुमार ( उ 0 नि 0 )

4. श्री हाकम सिह ( उ 0 नि 0 )

5. श्री नरेन्द्र रावत ( उ 0 नि 0 )

6. का 0 455 नूरहसन

7. का 0 611 रणवीर

8. का 0 1295 मोहित खन्तवाल

9. का 0 595 जितेन्द्र

10. का 0 672 सुन्दर

11. का 0 चालक प्रमोद कुमार

अन्य घटना

हरिद्वार 04 सितंबर। जनपद में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार जनपद में सभी थानों में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व अपर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निकट प्रयवेक्षण में थाना बहादराबाद क्षेत्र में सदिंग्ध स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 04.08.2022 को पथरी पुल के पास से विनोद पुरी पुत्र स्व0 इन्द्राज पुरी निवासी ग्राम दौलतपुर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार द्वारा कार न0 UK08AY 5859 मे 10 पेटी अग्रेजी शराब 8 PM मार्का (480 पव्वे) नाजायज परिवहन करते हुये पकडे जाना अभियुक्त के विरूद्ध थाना बहादराबाद पर मु0अ0सं0 298/22 धारा 60/72 एक्साइज एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया है अभि0 को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता- अभियुक्त

1- विनोद पुरी पुत्र स्व0 इन्द्राज पुरी निवासी ग्राम दौलतपुर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार

बरामदगी :-

1- कुल 10 पेटी अग्रेजी शराब 8 पीएम मार्का (480 पव्वे 8 PM)

3- एक कार स्वीफ्ट न0 UK08AY 5859

नाम पुलिस पार्टी :-

1-थानाध्यक्ष श्री नितेश शर्मा

2-उ0नि0 पकज कुमार

3-का0 1048 अमित भट्ट

4-का0 1055 सुनील चौहान

error: Content is protected !!