ब्रेकिंग : पेपर लीक मामले में अब उत्तर प्रदेश से हुई 34 वीं गिरफ्तारी, मूसा का करीबी गिरफ्तार

Listen to this article

उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा स्नातक स्तर की कराई गई भर्ती में पेपर लीक के मामले में स्पेशल टास्क फोर्स की लगातार कार्यवाही जारी है। एसटीएफ ने अब तक कुल 34 लोग गिरफ्तार कर लिए हैं और 92 लाख रुपए कैश बरामद किया है। एसटीएफ ने आज जिस 34 वे आरोपी संपन्न राव को लखनऊ के गोमती नगर से गिरफ्तार किया है।

पेपर लीक मामले में 21 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज और 2 मुख्य आरोपियों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। और अब तक कुल 92 लाख कैश बरामद किया जा चुका है। साथ ही पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तगणों की करोड़ों की अवैध संपत्ति का भी पता लगाया गया है। दर्जनों बैंक अकाउंट को फ्रिज भी किया जा चुका है।

एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा उत्तर प्रदेश के नकल माफियों के अहम साथी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुख्ता साक्ष्य और टेक्निकल एविडेंस के आधार पर अभियुक्त संपन्न राव को एसटीएफ द्वारा गोमतीनगर लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त मूल रूप से गाजीपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है और नकल सरगना सादिक मूसा का साथी है।

अभियुक्त द्वारा परीक्षा से पहले अन्य अभियुक्त के साथ परीक्षा से पहले हल्द्वानी में आकर रुकना और पेपर लीक करने में अहम भूमिका पाई गई है। एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा अभियुक्त संपन्न से परीक्षा लीक प्रकरण से प्राप्त 3.80 लाख भी बरामद हुए है।एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अन्य अभियुक्त विपिन बिहारी के घर से परीक्षा में पेपर लीक के माध्यम से प्राप्त 6 लाख भी उसके लखनऊ स्थित आवास से बरामद किए गए है।

error: Content is protected !!