हरिद्वार 02 अगस्त। वीडिओ और वीपीडीओ पेपर लीक मामले में एसटीएफ की धरपकड़ लगातार जारी है और हर दिन एसटीएफ के हाथ किसी नए अपराधी की गर्दन तक पहुंच रहे हैं। मामले में अब तक अधिकतर गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और एसटीएफ कुछ और लोगों की धरपकड़ में लगी हुई है उसके बाद चार्जशीट दाखिल करेगी तो वही एक और बड़ी खबर आ रही है जहां पेपर लीक मामले में हरिद्वार से पहली गिरफ्तारी हुई है और इस मामले में यह अब तक 32 भी गिरफ्तारी है। एसटीएफ ने अब अभियुक्त राजबीर निवासी लक्सर हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया है।
एसटीएफ के मुताबिक अभियुक्त द्वारा हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के कुछ परीक्षार्थियों को साथ ले जाकर धामपुर में नकल के सेंटर में प्रश्न पत्र लीक कराया गया था। जहां एसटीएफ ने गवाहों के बयान एवं टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ ने बताया कि अभियुक्त राजबीर वर्तमान में कनिष्ठ सहायक राजकीय पॉलीटेक्निक हिंडोलाखाल टिहरी गढ़वाल में नियुक्त है। बरहाल यह देखना होगा कि क्या हरिद्वार से कुछ और गिरफ्तारियां भी आने वाले वक्त में होंगी?