रुड़की। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने सतवीर हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी ने ही प्रेमी से हत्या कराई। हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए गए हैं।
आज गंगनहर कोतवाली में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोभाल ने सतवीर हत्याकांड का खुलासा किया। एसपी देहात ने बताया कि 30 अगस्त 2022 को गंगनहर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव सालियर मंगलौर हाईवे सड़क किनारे पर पड़ा हुआ है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसकी शिनाख्त आधार कार्ड के आधार पर की थी। मृतक के पिता कुलबीर ने मामले में मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की थी। हत्याकांड के खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया गया था जिसमें एसओजी और गंगनहर कोतवाली पुलिस खुलासे के प्रयास में जुटी थी। पुलिस टीम ने सीडीआर और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हत्याकांड का खुलासा किया।
मृतक अपने दो दोस्तों के साथ बोलेरो गाड़ी से ज्वालापुर आया था वहां उसने गाड़ी का काम करवाया था। काम करवाने के बाद वह अपने साथियों के साथ पंजाब जाने की बात कह रहा था। जोकि बहादराबाद टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में भी गाड़ी में बैठे हुए नजर आए हैं। पुलिस टीम ने दोनों दोस्तों को गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में गुरु सेवक देओल पुत्र कर्मवीर निवासी ग्राम मदपुरी थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह मृतक की पत्नी नवनीत कौर उर्फ नीतू से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है। एक साल पूर्व भी उसने मृतक सतवीर की गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया था। पुलिस ने मृतक की पत्नी नवनीत कौर उर्फ नीतू के साथ ही गुरु सेवक देओल के एक अन्य दोस्त सोनू कुमार पुत्र खुशीराम निवासी ग्राम हिदायत पुर थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त वाहन बोलेरो नंबर यूपी 12 आर 8409, हत्या में प्रयुक्त चाकु, घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहने कपड़े जिन पर खून के धब्बे लगे हैं, अभियुक्त सोनू कुमार से मृतक के कपड़ों का बैग बरामद किया है।
खुलासा करने वाली पुलिस टीम में सीओ रुड़की विवेक कुमार, गंगनहर कोतवाल ऐश्वर्या पाल, एसएसआई धर्मेंद्र राठी, सीआईयू प्रभारी जहांगीर अली समेत कोतवाली के दरोगा और एसओजी से कपिल देव, अशोक कुमार, नितिन वोहरा शामिल रहे।