ब्रेकिंग : मसूरी के होटल में नाबालिग से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

Listen to this article

 

उत्तराखंड में आए दिन दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं कहीं छोटी बच्चियों को शिकार बनाया जा रहा है, तो कहीं नाबालिग बच्चियों को। ऐसा ही एक मामला पूरी से सामने आया है, पहाड़ों की रानी मसूरी में नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता की मां ने मसूरी कोतवाली को बताया कि नानू उर्फ आदित्य (19) वर्ष निवासी काशपुर बिजनौर उसकी बेटी (16) वर्ष को बहला-फुसलाकर देहरादून से मसूरी के एक होटल में ले गया, जहां आरोपी ने नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद उसे वहीं होटल में छोड़ कर भाग गया।

मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता ने अपनी मां को उसके साथ हुए दुष्कर्म के बारे में बताया, जिसके बाद पीड़िता की मां ने मसूरी कोतवाली में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता का मेडिकल कराकर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम और आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया है, और साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!