ब्रेकिंग : उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक के बाद अब‌ डीजीपी ने इस परिक्षा की जांच एसटीएफ को सौंपी

Listen to this article

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में रोजाना गिरफ्तारियां हो रही है और बड़े नामों के खुलासे हो रहे हैं। तो वहीं इस मामले की जांच जहां एसटीएफ द्वारा की जा रही है। तो दूसरी ओर इसी परिपेक्ष्य में पूर्व में आयोजित हुई सचिवालय रक्षक एवं कनिष्ठ सहायक (ज्यूडिशियरी) परीक्षाओं की जांच भी एसटीएफ के सुपुर्द की गई है।

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि वर्ष 2020 में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा वन आरक्षी (फॉरेस्ट गार्ड) परीक्षा में ब्लूटूथ के जरिये नकल कराने वाले गिरोह को पकड़ा था, जिस संबंध में जनपद हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल में अभियोग पंजीकृत हैं। इन अभियोगों का भी एसटीएफ द्वारा पुनः परीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया है।

error: Content is protected !!