देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले में जहां एक और एसटीएफ सख्ती से कार्रवाई करते हुए रोजाना गिरफ्तारी कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर लगातार शासन प्रशासन और सरकार पर पड़ रहे दबाव के कारण आज उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के सचिव पद पर तैनात संतोष बडोनी को उनके पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह सुरेंद्र सिंह रावत को उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के सचिव पद पर तैनात किया गया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा 2021 में कराए गए स्नातक स्तरीय परीक्षा में लगभग 180000 छात्रों ने हिस्सा लिया था। जिसके पेपर लीक का खुलासा हाल ही के दिनों में हुआ और उसके बाद अब तक इस मामले में कुल 17 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। वहीं दूसरी ओर इस मामले में शासन प्रशासन और सरकार पर भी जिम्मेदार अधिकारियों पर कारवाई कब बढ़ता जा रहा था। वहीं दूसरी और प्रदेश में शासन द्वारा तीन पीसीएस अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं। जिसमें सबसे मुख्य उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक के पद पर शालिनी नेगी को तैनात किया गया है। इसके आदेश भी जारी हो गए हैं :-