देहरादून 2 मार्च 2024। देहरादून में एक नाबालिक बच्ची की मौत के मामले ने सड़क से लेकर सदन तक हंगामा खड़ा कर दिया है, तो वहीं अब मामले में देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने मीडिया को बयान देते हुए बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न से साफ इनकार कर दिया है। देहरादून पुलिस कप्तान के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है।
आपको बता दे की बीते वीरवार को देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में विधायक आवास के पास एक फ्लैट में काम करने वाली नाबालिक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद से ही हंगामा खड़ा हो गया। घटनास्थल से लेकर थाने पर लोगों की भीड़ जमा हुई और विपक्षी दलों ने भी इसे मुद्दा बना लिया, नेता प्रतिपक्ष सतपाल आर्य अथवा कांग्रेस विधायक तुरंत घटनास्थल पहुंचे और कानून व्यवस्था पर सवाल भी खड़ा किया। वही बच्ची के परिजनों का आरोप है कि मकान मालिक ने फ्लैट में काम करने वाली 15 वर्षीय बच्ची के साथ मारपीट की और दुष्कर्म भी किया। तो शुक्रवार को पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 78/24 धारा: 302, 323, 354, 342 भादवि तथा 7/8 पोक्सो एक्ट व 3(क)/4 बाल श्रम प्रतिशेध अधिनियम 1986 दर्ज किया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यू का कारण फांसी लगाना पाया गया, साथ ही मृतका के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाये गये और न ही उसके साथ यौन उत्पीड़न का होना पाया गया। घटना स्थल से कब्जे में ली गई डीवीआर से सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करने पर मृतक बालिका अकेले स्टूल लेकर बाथरूम की ओर जाती दिखाई दी तथा कुछ समय पश्चात मकान मालिक अभिषेक लूथरा व अन्य लोग बालिका को ढूंढते हुए बाथरूम की ओर जाते तथा उसे बाहर लाकर प्राथमिक उपचार देते हुए दिखाई दिये।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा अन्य साक्ष्यों के अवलोकन से शुक्रवार को उक्त अभियोग में दो अभियुकतगण को अंतर्गत धारा 305/323/342/120 बी तथा 3/14 बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम 1986 में गिरफ्तार किया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
01: अभिषेक लूथरा उर्फ राजा पुत्र विक्रम लूथरा, निवासी: डी-92 फ्लैट नं0: 01 रेसकोर्स रोड देहरादून।
02: राजीव कुमार पुत्र राकेश निवासी: कण्डोली लेन नं0 -04 राजीव नगर पुल के पास, रायपुर।
महिला एवं बाल आयोग ने लिया संज्ञान
वहीं उत्तराखंड में चर्चा का विषय बने इस मामले में महिला एवं बाल आयोग ने भी देहरादून पुलिस से आख्या मांगी है और यदि किसी भी तरह का कोई अपराधी कृत्य पाया जाता है तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की बात भी आयोग के अध्यक्ष द्वारा कही गई है। चूंकि मामला नाबालिक की मौत से जुड़ा हुआ है इसलिए आयोग भी नहीं चाहता कि किसी भी तरह से मामले में कोई ढिलाई बरती जाए।