घटना का विवरण :-
हरिद्वार। दिनांक 10.08.2022 को वादी मौ0 वकार पुत्र मौ० इरशाद निवासी कासमपुर थाना पथरी हरिद्वार के मदरसा घोड़ेवाले से मोबाईल चुराने के सम्बंध में दी गयी तहरीर के आधार पर थाना बहादराबाद पर मु0 अ0 स0- 290/2022 धारा 380 भादवि बनाम जीशान आदि पंजीकृत किया गया। चोरी की घटनाओं के अनावरण अभियान के तहत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निकट पर्यवेक्षण में मुकदमा उपरोक्त के अभियुक्तों की धर पकड़ व माल बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष बहादराबाद के नेतृत्व मे टीम गठित की गई, पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 11.08.2022 को अभियुक्त जीशान कबीर निवासी मुस्तफाबाद बहादराबाद हाल कलियर जिला हरिद्वार तथा गुलबहार पुत्र शमीम निवासी रामपुर चुंगी रूड़की जिला हरिद्वार को कोर कॉलेज के सामने कलियर मोड से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ मे अभियुक्तगणों द्वारा कांवड़ मेले के दौरान कांवड़िए के भेष में कई कांवड़ियों के मोबाइल, बैग आदि चोरी करना तथा कांवड़ समाप्ति के दिन बहादराबाद काली माता मंदिर के पास रात्रि में दुकानों में चोरी करना बताया गया। अभियुक्त गणो के निशानदेही पर लोहे के पूल के पास से कावड़ के दौरान हुई चोरी का माल बरामद कराया गया है। अभियुक्त गणो को मय माल के गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- जीशान पुत्र कबीर निवासी मुस्तफाबाद बहादराबाद हाल कलियर जिला हरिद्वार।
2- गुलबहार पुत्र शमीम निवासी रामपुर चुंगी रूड़की जिला हरिद्वार।
बरामदगी :-
अभियुक्त जीशान के कब्जे से मु0 अ0 स0 290/22 से सम्बंधित चोरी किया गया 01 मोबाईल रेडमी बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त पूर्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 26-27 जुलाई की रात को हुयी चोरी के सम्बंध में पंजीकृत मु0 अ0 स0 280/22 धारा 380/457 भा0 द0 वि0 में अभियुक्तों की निशानदेही पर बीएचएएल तिराहे लोहे के पुल के पास गंगनगर किनारे से
1 – एक प्लास्टिक की पालीथीन में 02 जोड़ी जूते
2 – एक प्लास्टिक की पत्नी से 01 ट्रिमर , 01 गत्ते के डिब्बें में 02 बैल्ट 03 – चश्मे में चोरी किये गये सामान व अन्य सामान को बेचकर प्राप्त धन में से शेष धन
1 – अभि0 जीशान के कब्जे से 1600/-
2- अभि0 गुलबहार के कब्जे से 2400/ –
(कुल 4000/-) बरामद करते हुये उपरोक्त दोनों मुकदमों का सफल अनावरण किया गया।
अभियुक्तगणो का आपराधिक इतिहास :-
1 – अभियुक्त जीशान उपरोक्त मु0 अ0 स0 617/21 धारा 392/411 आईपीसी थाना मंगलौर
2 – अभियुक्त गुलबहार उपरोक्त मु० अ० स० 449/21 धारा 379/411/34 आईपीसी थाना भगवानपुर
पुलिस टीम :-
श्री नितेश शर्मा थानाध्यक्ष थाना बहादराबाद
उ0 नि0 आनंद मेहरा प्रभारी चौकी कस्बा
उ0 नि0 हेमदत्त भारद्वाज प्रभारी चौकी शान्तरशाह
उ0 नि0 जगमोहन सिंह
का0 596 अंकित कुमार,
कानि0 96 सीपी विपिन सकलानी