ब्रेकिंग : देहरादून में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ने स्पा सेंटरों में की छापेमारी, हुई यह कारवाई

Listen to this article

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में चल रहे स्पा सेंटर में हो रहे हैं तमाम अनैतिक कार्यों से प्रदेश की छवि खराब हो रही है और अब प्रदेश की पुलिस इसे सुधारने के लिए स्पा सेंटर पर छापेमारी कर रही है। देहरादून में भी हाल ही के दिनों में पुलिस द्वारा स्पा सेंटर पर छापेमारी कर कई के चालान किए और कई स्पा सेंटर को सख्त चेतावनी दी गई। मंगलवार रात को भी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम ने की स्पा सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। राजधानी देहरादून में बड़ी संख्या में स्पा सेंटर और मसाज पार्लर का संचालन किया जा रहा है, जिनकी आड़ में कहीं अनैतिक काम हो रहे हैं।

इसी को लेकर दून एसएसपी के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम ने कई स्पा सेंटर और मसाज पार्लर पर छापा मारा, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम ने राजपुर रोड पर 15 स्पा सेंटर और मसाज पार्लर में छापेमारी की। अनियमितताएं पाय जाने पर 5 स्पा सेंटर के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई। वहीं, सभी स्पा सेंटर को उचित निर्देश दिए गए।

देहरादून एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को समय-समय पर स्पा सेंटर और मसाज पार्लर का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि कई बार सामने आया है कि स्पा सेंटर और मसाज पार्लर की आड़ में अवैध काम किया जा रहा है।

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सहित सभी थाना और चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं, उनके क्षेत्रों में संचालित स्पा सेंटरों पर चेकिंग की जाए और जहां भी अनियमितताएं मिले वहां पर कार्रवाई की जाए।

error: Content is protected !!