देहरादून । यह मामला आज दोपहर का है जब मसूरी देहरादून मार्ग पर आइटीबीपी के समीप एक बस पलट गई बस पलटने की सूचना मिलने के बाद ही मौके पर स्थानीय पुलिस फायर ब्रिगेड और 108 एंबुलेंस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। दरअसल, मसूरी में हो रही भारी बारिश के चलते राहत बचाव कार्यों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन भारी बारिश की बड़ी चुनौती का सामना करते हुए स्थानीय पुलिस और एसटीएफ की टीम ने सभी लोगों को रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटना में 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. एक यात्री की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर मसूरी देहरादून मार्ग पर आईटीबीपी गेट के पास हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।सूचना मिलते ही आईटीबीपी के जवानों और मसूरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।रोडवेज की बस में करीब 39 लोग सवार थे। बस में सवार ज्यादातर यात्रियों को चोटें आई हैं।
सूचना पाकर डीएम देहरादून सोनिका सिंह और एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे।देहरादून जिलाधिकारी सोनिका सिंह और एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्ट्या बस के ब्रेक फेल होने से दुर्घटना लग रहा है। उन्होंने कहा कि चालक ने हादसे से बचने के लिए पहले बस को पहाड़ से टकराया. उसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी तरफ जा गिरी। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।