देश में अभी कोरोना खत्म भी नहीं हुआ है तो इधर नहीं बीमारी जन्म ले रही है। कहीं मंकीपाक्स फैल रहा है तो कहीं अफ्रीकन स्वाइन ने लोगों को डरा दिया है। दिल्ली व केरल में मंकीपॉक्स के मामले बढ़ने के बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के लिए एसोपी जारी कर दी है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एसोपी में सभी जिलों के डीएम व सीएमओ को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर विदेश यात्रा पर लौटाने वालों में मंकीपॉक्स के लक्ष्मणों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
यदि किसी में मकीपॉक्स के लक्ष्मण पाए जाते है तो सैंपल लेकर जांच के लिए भेजकर आइसोलेट किया जाए।