ब्रेकिंग : उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Listen to this article

उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक देने के बाद पहाड़ों में तबाही मचा दी है। कहीं बादल फटने की खबर आ रही है तो कहीं रास्ते बंद होने की सूचना मिल रही है। तो वहीं दूसरी तरफ देहरादून में स्थित मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के मुताबिक 7 जिलों में 3 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में भारी बारिश का कहर अभी भी देखने को मिल रहा है, वहीं पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, इस संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम विभाग ने देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आज से अगले दो-तीन दिन प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है, वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका के चलते लोगों से सतर्कता रहने की अपील भी की गई है।

error: Content is protected !!