ब्रेकिंग : उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक घोटाले में अब सीजीएम कोर्ट का कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार

Listen to this article

देहरादून। हाल ही में जारी हुए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2014 के बाद देश में लगभग 22 करोड़ सरकारी फॉर्म, नौकरी के लिए भरे गए। जिसमें से लगभग 7 लाख लोगों को ही नौकरी मिल सकी, तो वहीं उत्तराखंड में भी बेरोजगारी का आलम यह है कि कोई फेरी लगाने को मजबूर है तो कोई हल चलाने को। तो दूसरी तरफ दूसरा खंड में जो परीक्षाएं हो रही है उसमें भी गड़बड़ घोटाले सामने आ रहे हैं ताजा मामला उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग में हुई परीक्षा के पेपर लीक को लेकर है जिसमें 18 गिरफ्तारियां हो रही है एक-दो दिन पहले पुलिस कांस्टेबल के साथ एक अन्य व्यक्ति गिरफ्तारी हुई तो उससे पहले भी पीआरडी जवान और आउटसोर्सिंग कंपनी का कंप्यूटर प्रोग्रामर पुलिस के हत्थे चढ़ा।

अब एसटीएफ के हाथ एक और कामयाबी लगी है जिसमें काशीपुर से पकड़े गए नेटवर्क से जुड़ा महेंद्र चौहान गिरफ्तार किया गया है। वह न्यायलय सीजेएम कोर्ट, नैनीताल में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। अभियुक्त को एसटीएफ ने लंबी पूछताछ बाद देर रात गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में अब तक कुल 12 गिरफ्तारी हो चुकी है। पूछताछ में पेपर लीक की कड़ी जुड़ती जा रही, कुमाऊं में एसटीएफ टीम ने डेरा डाला हुआ है। वहीं सूत्रों के मुताबिक अभी कुछ और बड़े मगरमच्छ और मछलियां भी जाल में फंस सकती हैं।

 

error: Content is protected !!