ब्रेकिंग : गैरसेंण से हरिद्वार तक का सफर होगा आसान, इस योजना को मिली मंजूरी

Listen to this article

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण से हरिद्वार का सफर जल्द ही सुगम होने जा रहा है। गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों की लाइफ लाइन ज्योलीकोट से कर्णप्रयाग तक डबल लेन सड़क बनाने की मंजूरी भी मिल गई है।

वहीं लगभग 235 किमी लंबी इस सड़क को डबल लेन चार चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में खैरना से काकड़ीघाट तक लगभग 10 किमी सड़क का चौड़ीकरण का काम पूरा कर लिया है। वहीं, ज्योलीकोट से खैरना तक वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक आलवेदर के तहत डबल लेन सड़क पहले भी बन चुकी है, अब ज्योलीकोट से कर्णप्रयाग तक डबल लेन बनने के बाद कुमाऊं मंडल की गैरसैंण से कनेक्टिविटी मजबूत हो जाएगी।

इस सड़क के चौड़ीकरण के बाद नैनीताल-हल्द्वानी के पास ज्योलीकोट, भवाली, खैरना, क्वारब, अल्मोड़ा, रानीखेत, द्वारहाट, चौखुटिया, पांडवाखाल, गैरसैंण और कर्णप्रयाग के लोगों को इस का फायदा मिलेगा।

प्रमुख सचिव, लोनिवि आरके सुधांशु ने बताया कि ज्योलीकोट (नैनीताल) से कर्णप्रयाग तक लगभग 235 किमी अभी सिंगल लेन ही सड़क है। चार चरणों में इसका चौड़ीकरण का काम प्रस्तावित है।

error: Content is protected !!