ब्रेकिंग : हरिद्वार में एंबुलेंस की देरी से महिला ने सड़क पर बच्चे को दिया जन्म, स्वास्थ विभाग पर खड़े हो रहे सवाल

Listen to this article

हरिद्वार। उत्तराखंड में व्यवस्थाओं के क्या हालात हैं यह कोई किसी से छुपी हुई बात नहीं है। हाल के कुछ सालों में इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते हैं जो स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की लगातार पोल खोल रहे हैं। ताजा मामला हरिद्वार से जुड़ा हुआ है जहां गुरुवार देर रात से ही सोशल मीडिया पर तेज़ी से एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमे गर्भवती महिला ने नवजात शिशु को सड़क पर ही जन्म दिया है। बता दे कि बिहार की रहने वाली महिला अपने पति व बच्चों सहित हरिद्वार में मजदूरी करने आए थे। महिला गर्वभवती थी, अचानक बृहस्पतिवार देर रात गर्भवती महिला को पेट में दिक्कत महसूस हुई और उसने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी, पर एंबुलेंस समय पर नहीं आ पाई जिसके कारण महिला ने बिल्केश्वर रोड ब्लड बैंक के सामने ही सड़क पर नवजात शिशु को जन्म दे दिया, जिसमें कुछ स्थानीय महिलाओं की पीड़ित महिला को मदद करते हुए भी देखा जा सकता है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। गर्भवती महिला से मिली जानकारी के मुताबिक नवजात को जन्म देने के बाद एंबुलेंस पहुंची थी। जिसके बाद महिला को महिला अस्तपताल भर्ती कराया गया, बताते चले कि माँ और नवजात शिशु बिल्कुल स्वस्थ है। समय रहते 108 एंबुलेंस नही पहुंची गनीमत यह रही की किसी की जान नही गई, लेकिन सवाल यही खड़ा होता है कि इतनी बड़ी लापरवाही अगर किसी की जान ले लेती तो इसका जिम्मदार कोन होता?

error: Content is protected !!