ब्रेकिंग : देहरादून में एसटीएफ की ताबड़तोड़ कारवाई, दो फर्जी कॉल सेंटर पर पड़ी रेड, 2 महिला समेत तीन गिरफ्तार

Listen to this article

देहरादून। उत्तराखंड में एसटीएफ की फर्जी कॉल सेंटरों पर लगातार कार्रवाई जारी है आज इसी सिलसिले में देहरादून में एसटीएफ ने दो जगह रेट की और फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया। एसटीएफ की फर्जी कॉल सेंटरों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है और आज राजधानी के दो फर्जी कॉल सेंटरों पर छापेमारी की गई।

पहली रेड पटेलनगर के वन विहार स्थित मकान में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर जिसमें प्रधानमंत्री योजना के नाम पर आधार कार्ड से लोन दिलाने का देते थे झांसा। 1 % ब्याज और 50 प्रतिशत छूट दिलाने का भी देते थे झांसा।

मोबाइल टॉवर लगवाने के नाम पर भी करते थे ठगी। अबतक 70 से 80 लाख की कर चुके है धोखाधड़ी। एसटीएफ ने मौके से 2 महिलाओं सहित 3 को किया अरेस्ट। जिनसे 11 मोबाइल फोन, 01 laptop, 10 debit card, 12260 रुपये नगद तथा 12 रजिस्टर जिसमें सैकड़ों लोगों के मोबाइल नंबर जिनको mobile tower लगाने व loan दिलाने के नाम पर ठगी की जाती थीं बरामद करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त गण-

1- ऋषि पाल पुत्र हेतराम निवासी- शेखान, कस्बा- नहटौर, तo- धामपुर बिजनौर उ0प्र0, उम्र – 32 वर्ष

2- आफरिन उर्फ अलविरा खान पुत्री फुरकान अहमद निवासी – शिव मंदिर के पास वन विहार शिमला बाई पास रोड थाना पटेल नगर, उम्र – 22 वर्ष

3 – समायरा उर्फ इकरा परवीन पुत्री शाहिद अली निवासी- 72 A/2 मुस्लिम कालोनी सहारनपुर चौक, थाना-कोतवाली नगर, उम्र – 22 वर्ष

गिरफ्तारी का स्थान  – शिव मंदिर के पास वन विहार शिमला बाई पास रोड थाना पटेल नगर

वही दूसरी तरफ वसंतविहार थाना क्षेत्र में स्थित फर्जी कॉल सेंटर पर भी रेड हुई। STF एसएसपी ने युवाओं से अपील की और कहा कि पैसा कमाने के लिए फर्जी कॉल सेंटर के शिकार न बने।

error: Content is protected !!